ऋषिकेश : दिनांक 15 सितम्बर , 2024 को ध्यानचंद फाउंडेशन की अगुवाई में ऋषिकेश ओरिएंटियरिंग क्लब ने I D PL कॉलोनी ग्राउंड में उत्तराखंड राज्य में पहली बार ओलंपिक मान्यता प्राप्त खेल Orienteering की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस खेल में राज्य से लगभग 40 से अधिक लड़के और लड़कियों खिलाडि़यों ने प्रतिभाग लिया। जिसमे नीरज कुमार व सूरज प्रथम स्थान पर रहे। गौरव कुमार व गौतम कुमार दुसरे स्थान पर रहे और तीसरे स्थान पर खुशबू व अनिकेत सकलानी ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में ओम प्रकाश गुप्ता (ध्यानचंद फाउंडेशन उत्तराखंड राज्य प्रभारी), प्रतीक कालिया शर्मा (उत्तराखंड राज्य ओरिएंट्रिंग क्लब महासचिव) का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में शामिल मुख्य अतिथि ध्यानचंद फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद, उप अध्यक्ष दीप्ति सिसोदिया, ध्यानचंद फाउंडेशन उत्तराखंड राज्य संचालक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी अंपायर किशोरी लाल आजाद, डॉ राकेश सेमवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय योग संगठन), डी. पी. रतूड़ी (संरक्षक, ओरिएंट्रिंग क्लब उत्तराखंड राज्य)।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूनम चौहान, लवली रमोला तथा हॉकी कोच शुभम पाल का विशेष योगदान रहा।ओमप्रकाश गुप्ता ने आश्वाशन दिया है कि अगले महीने फिर से ऋषिकेश में ही ओरिएंट्रिंग खेल की प्रतियोगिता का आयोजित की जायेगी ,जिससे कि ऋषिकेश से अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले सके।
Orienteering Club Chandigarh to join soon!
A new Orienteering club will be joining us soon! This will be our 8th club and will represent the Union Territory of Chandigarh. Stay tuned for more dates on the…